November 22, 2024

तीसरी लहर रोकने के लिए नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं- प्रभारी मंत्री

0

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को समुचित प्रशिक्षण दें- प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने की तीसरी लहर रोकने की तैयारियों की समीक्षा


शहडोल 23 जुलाई 2021- प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामलेखावन पटेल ने कहा है कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पूर्व मेडिकल काॅलेज शहडोल एवं शहडोल जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि, शहडोल जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आईसीयू बेड्स बनाए जाएं ताकि दूर-दराज के मरीजों को असुविधाओं का सामना न करना पडे तथा उनको बेहतर से बेहतर उपचार स्थानीय स्तर पर मुहैया कराना सुनिश्चित किया जा सकें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए है कि, मेडिकल काॅलेज शहडोल एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा वार्डवाय् को कोरोना की संभावित तीसरी लहर में मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने का समुचित प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित किया जाए। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आज मेडिकल काॅलेज शहडेाल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियांें की समीक्षा बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने का कार्य युद्ध स्तर पर होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, कोरोना अभी पूर्ण रूप से समाप्त नही हुआ है। उन्होंने कहा कि, कोरेाना संक्रमण को रोकने के प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, मास्क लगाएं तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश के लोगो की जागरूकता जन-प्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों से मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आज देश में माॅडल राज्य बना है तथा वैक्सीनेशन में एक दिवस में वैक्सीनेशन करने वाले राज्यों मंे प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि,यह कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडेाल जिला वैक्सीनेशन कार्य में तीसरा स्थान पर है। उन्होंने कहा कि शहडोल जिला वैक्सीनेशन में प्रथम आएं इसके प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए। बैठक में मेडिकल काॅलेज शहडोल के चिकित्सक डाॅ. सुभाषचंद्र ने मेडिकल काॅलेज द्वारा तीसरी लहर को रोकने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह,अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे,कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *