मुख्यमंत्री ने ‘डिजिटल दुनिया में बच्चे’ विषय पर यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का किया विमोचन
JOGI EXPRESS
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन रिपोर्ट 2017 का विमोचन किया। यह रिपोर्ट ‘डिजिटल दुनिया में बच्चे’ (चिल्ड्रन इन ए डिजिटल वर्ल्ड) विषय पर केन्द्रित है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता, यूनिसेफ की भारत स्थित प्रतिनिधि डॉ.यास्मिन अली हल, छत्तीसगढ़ स्थित यूनिसेफ के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख श्री प्रशांत दास और संचार अधिकारी श्याम सुधीर बंडी भी उपस्थित थे। इस रिपोर्ट में बच्चों के लिए डिजिटल तकनीक की खूबियों और कमियों का आंकलन करते हुए बच्चों के व्यक्तित्व के विकास, उनके संरक्षण और डिजिटल तकनीक के सकारात्मक उपयोग के बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। बच्चों की शिक्षा, कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन में डिजिटल तकनीक की प्रभावी भूमिका के बारे में भी रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिछले 14 वर्षो में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और बच्चों के संरक्षण पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।