November 24, 2024

भगवान भरोसे नगरपंचायत के रहवासी जनप्रतिनिधियों को बड़ी बिमारी होनें का है इंतजार

0
JOGI EXPRESS           
बैकुण्ठपुर,अजय तिवारी । जिला मुख्यालय के नगर पालिका की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। मुख्यालय मे सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। दो माह का समय गुजरने को है, पर अभी तक यहां सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। जिसके कारण सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है। नपा के कुछ वार्डों मे जैसे प्रेमाबाग कालोनीं जहां नपाधिकारी स्वंम निवाशरत है सांथ ही अन्य वार्डों के सार्वजनिक स्थानों, विभिन्न मार्गों पर गंदगी हर किसी का सुकून छीने रहती है। कूड़े-कचरे का ढेर हर तरफ लगा रहता है, नालियां भी बजबजा रही हैं। जिसकी दुर्गंध से सभी परेशान रहते हैं। वार्डवासी भरत गुप्ता व अश्वनी का कहना है कि महादेव के स्थान व प्राथमिक विद्यालय पर साफ-सफाई के अभाव में स्थिति नारकीय बनी रहती है। उन्होनें कहा कि महीनों बीत गए हैं, साफ-सफाई नहीं हुई, ऐसे में संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। अनुराग दुबे ने बताया कि नपाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, पर अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। सुरेन्द्र सिंह, प्रभाकर, अन्नु दुबे आदि ने प्रशासन से समस्या समाधान कराने की मांग की है। सफाई प्रभारी पटेल का कहना है की हम कुछ नहीं कर सकते सफाई के विषय मे नपा के उच्यधिकारियों ने मना किया हुआ है। कुछ दिनों पहले गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे दर्जनों लोग कलेक्टर कोरिया से लिखित मे शिकायत दर्ज कराए थे तब कलेक्टर कोरिया द्वारा जल्द सफाई करानें का आश्वासन दिया गया था जो आज तक पुरा नहीं हो पाया। नपा के वार्ड नंबर 1 तलवापारा में बना हुआ एस एल आर एम सेंटर केवल शो पीस के लिए है। इस एस एल आर एम सेंटर को नगर का कचरा एकत्रित करनें लाखों की लागत से बनाया गया था जिसका कार्य नपा मे उच्य पद पर पदस्त जनप्रतिनिधि के रिस्तेदार द्वारा कराया गया था उसमे लाखो रुपए लगानें के बाद भी उपयोग नही किया जा रहा है बल्की। शहर का कचरा पानी फिल्टर मे रखाया जा रहा है जहां से शहर वाशियों को पीनें का पानी नपा द्वारा उपल्ध कराया जाता है। कचरा को पानी फिल्टर में जमा कर रही नगर पालिका उसी के बगल मे लगी टंकी से पूरे शहर को पानी सप्लाई होता है जिससे नगर वाशियों को बिमारी की आशंका सतानें लगी है। कचरा इकट्ठा करने के सुरुआत मे बोला गया था कि कचरे को हर तीन दिनों मे रायपुर भेजा जाएगा जो की दो सप्ताह से अधिक का समय चला गया किन्तु कचरे को नहीं उठाया गया है वहां कचरे के सडनें की बदबु भी आनी शुरु हो चुकी है इसके बाद भी नपा की नींद नही टुटी शायद नपाधिकारी व नपा के समस्त जनप्रतिनिधि किसी अप्रिय घटना के इंतजार मे है। जो समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *