November 23, 2024

बकरीद एवं हरियाली महोत्सव पर कोरोना का शिकंजा, एहतियातन लिए अहम निर्णय

0

अनूपपुर(अविरल गौतम )राजेन्द्रग्राम थाना परिसर में बकरीद त्योहार एवं हरियाली महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये स्थानीय प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय एवं गणमान्य नागरिक पत्रकारों के बीच शांति समिति की बैठक आहूत की जिसमें मुख्य रूप से 21 जूलाई को बकरीद के त्यौहार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार हरियाली अमावस्या के त्योहारों को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

करोना कि तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये मनाऐ त्योहार

अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा उपस्थित जानो को समझाइश देते हुये आगाह किया और आशंका जताई की सीघ्र ही
देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ऎसे में किसी भी त्योहार में अत्याधिक भीड़ भाड़ न करे इस बात की भी समझाइस दी गई।

कावंड़ यात्रा को किरर घाट से पैदल चलने की नही दी जाएगी अनुमति

श्रावण मास में बोल बम के साथ कांवड़ियों के द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव से अपनी मन्नते लेकर माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल भरकर मुख्य मार्ग से पैदल चलकर लखबरिया धाम में सोमबार को पहुँच कर जल चढ़ाते थे उन्हें भी किरर घाटी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण परिवर्तित मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा उन्हें भी किरर घाट से पैदल चलने की अनुमति नहीं दी जावेगी ऐसी आशंका है कि बरसात के दिनों कभी भी किरर घाट में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित

शांति समिति के द्वारा बैठक का आयोजन पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया जिसमे तहसीलदार टी आर नाग थाना प्रभारी नरेंद्र पाल मुश्लिल समुदाय के लोग गणमान्य नागरिक स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *