November 23, 2024

शोपीस बना सुलभ शौचालय, विवेक

0

अनूपपुर (अविरल गौतम )नगर जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में मार्केट के समीप ग्राम पंचायत द्वारा सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण कराया गया है जोकि मात्र शोपीस बनकर रह गया है बताया जाता है कि सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण कार्य अधूरा है पूर्ण रूप से छपाई नहीं हो पाई है और सेफ्टी टैंक के लिए बनाया गया गड्ढा भी सिर्फ खोदकर छोड़ दिया गया है नाही उसमें ढक्कन लगाया गया है और नाही पानी की किसी प्रकार की व्यवस्था उक्त सुलभ कंपलेक्स में है कांपलेक्स के अंदर टाइल्स लगाया जाना चाहिए जो कि नहीं लगाया गया है बताया जाता है कि उक्त सुलभ कंपलेक्स के लिए लगभग ₹400000 की स्वीकृति प्रदान की गई है आखिर ₹400000 की स्वीकृति प्रदान करने के बाद भी सालों से सुलभ कांप्लेक्स अधूरा पड़ा है और इस संबंध में नाही ग्राम के सरपंच ध्यान दे रहे हैं और ना ही सचिव द्वारा इसी प्रकार का ध्यान दिया जा रहा है जिसके कारण सुलभ कंपलेक्स का लाभ स्थानीय बाशिंदे नहीं उठा पा रहे हैं उपयोग ना होने के कारण उक्त सुलभ कांप्लेक्स जर्जर भी होते जा रहा है
मार्केट क्षेत्र में गंदगी का आलम
ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत मार्केट स्थल सहित अनेक स्थानों में गंदगी का आलम बना हुआ है बरसात में गाजर घास सहित अन्य घास फूस बढ़ रहे हैं लेकिन साफ सफाई के नाम पर पंचायत द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है बरसात के इस मौसम में साफ सफाई ना होने के कारण जहां जहरीले जीव जंतु का डर भय बना रहता है और वहीं दूसरी ओर गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की प्रबल आशंका रहती है एक और प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम पर राशि प्रदत की जा रही है लेकिन विवेक नगर में शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है इसके अलावा मार्केट स्थल पर पंचायत द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण मार्केट एवं सप्ताहिक बाजार आने वाले व्यापारियों सहित खरीददारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
8 महीनों से बालब है खराब
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत देवरी के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे पंप हाउस स्थित है जहां से पाइप लाइन के माध्यम से मार्केट स्थल में पानी सप्लाई की जाती रही है लेकिन पंप हाउस का बालव बीते 8 महीनों से खराब है जिसे बदलने का प्रयास जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण पानी की समस्या बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *