November 23, 2024

कोरोना संकट कॉल में सहायक हुए कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

0

शहडोल (अविरल गौतम) धनपुरी। कोविड-19 महामारी की भीषण आपदा से अस्त व्यस्त हुए जीवन को लेकर कोरोना योद्धाओं के द्वारा जन जन के सहयोग अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए संकट से जूझ रहे लोगों के लिए सहायक सिद्ध हुए ऐसे मैं कोरोनावायरस की पहली लहर और उसके बाद पूरे देश में जब दूसरी लहर आई तो हालात कितने मुश्किल भरे हो गए थे, यह हमने देखा भी और उसे महसूस भी किया, लेकिन इस कठिन दौर में समाज में जरूरतमंदों के लिए जो सेवा भाव देखने को मिला वह समाज में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका को एक जिम्मेदारी के साथ दिखा रहा था , हालात आज भी मुश्किल भरे हैं और हमें अभी भी काफी संभल कर रहना है, क्योंकि सावधानी से ही सुरक्षा का उपाय किया जा सकता है और इसके लिए हमें भी जिम्मेदार बनना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा कोरोना काल के दौर में समाज में जरूरतमंदों की सेवा में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले लोगों का आज यहां पर सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम गुप्ता, मोहन सोनी, विनय सिन्हा, चंद्र प्रकाश गुप्ता की भूमिका रही।

समाजसेवियों की भूमिका की सराहना

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आज यहां पर सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए वह सर्वप्रथम आयोजन कर्ताओं को बधाई देती है, क्योंकि हम सभी को पता है कि जब वह दौर जो मुश्किल भरा था, कुछ समय जरूरतमंदों को एक मदद की आस थी, ऐसे समय पर समाजसेवियों ने अपनी जो भूमिका निभाई उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है, स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन , जनप्रतिनिधि मीडिया सभी ने अपनेअपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज में अपनी जो भूमिका निभाई उसे लोग कभी भूलेंगे नहीं ।
प्रशासन ने निभाई अपनी भूमिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कुलपति मुकेश तिवारी ने कहा कि सम्मान में आयोजित कार्यक्रम इसलिए भी अलग कहा जाएगा , क्योंकि समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी का सम्मान यहां पर किया जा रहा है, जब लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे थे तो, सरकार ने पूरे प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू कर दिया था, कफ्र्यू लगने के बाद कई तरह की परेशानियां सामने आती है और इस मुश्किल दौर में एक उम्मीद हर कोई देखता है, प्रशासन ने अपनी भूमिका का निर्वहन जिस तरह से किया वह लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दूसरी तरफ कफ्र्यू के कारण लोगों के सामने जो परेशानियां बढ़ रही थी, ऐसे समय पर समाजसेवियों ने लोगों की सेवा में अपनी जो भूमिका निभाई वह सराहनीय थी ।
कार्यक्रम के लिए धन्यवादशब्द छोटा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया इसके लिए वह सर्वप्रथम आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हैं निश्चित ही जिस कार्यक्रम में आज हम सब शामिल हुए है, यह कार्यक्रम अपने आप में ही अलग है क्योंकि सम्मान में आयोजित कार्यक्रम और सभी के महत्वपूर्ण भूमिकाओं को आज हम यहां पर देख रहे हैं, वह कार्यक्रम की भव्यता पर धन्यवाद नहीं दे सकते क्योंकि धन्यवाद शब्द काफी छोटा होता है और यह कार्यक्रम उससे भी कहीं बड़ा है, उन्होंने कहा कि जब कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे थे उस मुश्किल दौर को उन्होंने भी देखा और उनका भी एक प्रयास होता था कि इस मुश्किल समय में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके, समाज में जिस तरह से सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम ही होगी।
जब सभी ने तालियों से किया स्वागत
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी के सम्मान में जब उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया तो, कार्यक्रम में मौजूद हर किसी ने तालियों से उनका स्वागत किया, कोरोना वायरस के मामले जब बढ़ रहे थे, उस मुश्किल दौर में नगर पालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी जिस तरह से लोगों की मदद में अपनी भूमिका निभा रहे थे, उसकी न सिर्फ नगर में बल्कि पूरे जिले में सराहना हो रही थी, मां ज्वालामुखी रसोई केंद्र जोकि 2 महीनों तक जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही थी और इस रसोई केंद्र को संचालित करने में रवि करण त्रिपाठी ने जो अपनी भूमिका निभाई शायद उस से हर कोई वाकिफ था, हर समय जिस तरह से वह लोगों की सेवा में मौजूद रहते हैं और उनकी यही भूमिका आज पूरे शहर में उनकी अलग पहचान भी बना चुकी है।
नपा शहडोल सीएमओ भी हुए सम्मानित
नगर पालिका शहडोल क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य हेतु भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं जैतपुर विधायक ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसईसीएल सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल , मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, कोतवाली नगर निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला, बुढार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, नगर निरीक्षक अमलाई मोहम्मद समीर, नगर निरीक्षक धनपुरी ओमेश्वर ठाकरे मंचासीन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *