November 22, 2024

नगर परिषद गठन को लेकर जनता असमंजस में।

0

कहीं बरगवां नगर परिषद का गठन चुनावी घोषणा व शिगूफा तो नहीं।

अनूपपुर। (अविरल गौतम) बीते कई वर्षों से नगर परिषद गठन को लेकर जनता के द्वारा कई बार मांग रखी गई। उपविधानसभा चुनाव के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चुनावी सभा व भाजपा संगठनात्मक बैठक के दौरान घोषणाएं वादे किए गए। बरगवां की जनता जनार्दन का कहना है की निरंतर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा चुनाव से पूर्व व चुनाव के बाद यह कहा गया कि जल्दी ही बरगवां अमलाई नगर परिषद का गठन होगा और 5 दिवस के अंदर सीएमओ की पदस्थापना की जाएगी। 5 दिवस छोड़कर कई महीने बीत गए किंतु क्षेत्र की जनता के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।उनका कहना है कि यह सिर्फ चुनावी घोषणा व शिगुफा तो नहीं या फिर मंत्री महोदय के द्वारा जनता के विश्वास पर खरे न उतरने का कारण यही नहीं इनके द्वारा बार-बार अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही बरगवां देवहरा को जोड़कर बरगवां अमलाई नगर परिषद का गठन किया जाएगा किंतु आज उपचुनाव को हुए बरसों बीत गए जिससे होने जा रहे नगरीय निकाय की चुनाव की गतिविधियों व सुगबुगाहट को लेकर की कहीं इसी प्रकार रहा तो वह दिन दूर नहीं जब नगर परिषद की जगह ग्राम पंचायत का चुनाव होगा कारण यह की इस मुद्दे को लेकर चुनावी समर में भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनों के द्वारा जमकर भीषण प्रचार प्रसार किया गया फलस्वरूप कुछ महीनों पूर्व परिसीमन की प्रक्रिया अनूपपुर अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम के द्वारा पूर्ण कराया गया और ग्राम देवहरा मैं 08 वार्ड और ग्राम बरगवां मैं 07 वार्ड मिलाकर कुल 15 वार्डों की परिसीमन प्रक्रिया व नक्शा सीमांकन कर प्रक्रिया पूर्ण की गई किंतु यह कहा गया था कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर बरगवां अमलाई नगर परिषद का गठन तत्काल किया जाएगा किंतु ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *