‘पंच ज’ अभियान के तहत ग्राम अमरहा में आयोजित हुआ शिविर
शहडोल (अविरल गौतम )16 जुलाई 2021 जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर के सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम अमरहा में ‘पंच ज’ के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के समन्वय से किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग से अनुराग पटेल, पशु विभाग से डॉ ओ.पी. सिंह, उद्यानिकी विभाग से सुश्री भावना सिंह, पैरालीगल वालंेटियर श्री राम शिरोमणि पांडे व काजी इख्तैयार हुसैन एवं अन्य नागरिक, महिलाएं सहित बच्चे उपस्थित रहे।
जिला प्राधिकरण का यह प्रयास होता है कि जागरूकता शिविर के माध्यम से विभागों को शामिल कर योजनाओं की जानकारी हितग्राही को मिले जिससे हितग्राही योजनाओं और अधिकारों के प्रति जागरुक हो और योजनाओं से लाभान्वित हो सकते। कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के साथ जैविक खेती की उपयोगिता को बताया। इसके अतिरिक्त बलराम योजना, गोबर गैस, पोषण वाटिका आदि की भी जानकारी दी। डॉ0 ओपी सिंह ने पशुओं को कृषि के लिए उपयोगी होने की जानकारी के साथ पशुओं के रोजगार के अवसर होने की जानकारी भी दी तथा बताया कि मवेशियों को मुंहपका और खुरपका बीमारी से बचाने के लिए आधार कार्ड भी बनता है, मुर्गी पालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पशुओं को बीमारियों की पहचान और उनके उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। शिविर में उपस्थित जनसमूह को जन, जंगल, जमीन, जल और जानवर के संबंध में संवेदनशील रहने तथा इनके संवर्धन एवं संरक्षण के संबंध में शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गयाI