November 23, 2024

संवेदना अभियान के अन्तर्गत 1124 किशोरी बालिकाओं की हुई हिमोग्लोबिन की जांच

0


शहडोल संभाग में 17,19 एवं 20 जुलाई को भी आयोजित होगंे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
शहडोल( अविरल गौतम) 16 जुलाई 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर चलाएं जा रहे संवेदना अभियान के अन्तर्गत शहडोल संभाग के सभी जिलांे में किशोरी बालिकाआंे के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किशोरी बालिकाओं में हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है तथा किशोरी बालिकाओं को शिविरों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संवेदना अभियान के अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में शहडोल जिले में 703 किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच की गई, उमरिया जिले मंे 259 और अनूपपुर जिले में 162 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शहडेाल संभाग में आगामी 17 जुलाई, 19 जुलाई एवं 20 जुलाई 2021 को किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविरो का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सोहागपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 143 किशोरी बालिकाओं, गोहपारू में 326, बुढार में 123, जयसिंहनगर में 111, उमरिया जिले के पाली में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 259, अनूपपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 54, जैतहरी में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 33, पुष्पराजगढ में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 75 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *