November 22, 2024

27 नग आनरेक्स कफ सीरप के साथ पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा

0

फाइल फोटो

बुढार। धनपुरी पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अवैध नशे की कारोबारियों की धरपकड़ मुहिम में एक आरोपी को 27 नग कफ सिरप के साथ पकड़ने की सफलता अर्जित की है। अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में नशीले व मादक पदार्थ तथा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य तथा एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुय 14 जुलाई को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि मो.इमरान उर्फ पिन्टू निवासी अम्बेडकर नगर बुढ़ार का अवैध नशीली पदार्थ आनरेक्स कफ सीरप बिक्री करने हेतु इण्डोर स्टेडियम के पीछे लेकर आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर इण्डोर स्टेडियम के पीछे पहुँचकर घेराबन्दी कर आरोपी इमरान खाँन उर्फ पिन्टू पिता हाफिज खाँन उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 07 अम्बेडकरनगर बुढ़ार के कब्जे से 27 नग आनरेक्स कफ सीरप कुल कीमती 3240 रूपये तथा पल्सर मोटर सायकल व मोबाइल फोन जप्त किये गये तथा आरोपी को धारा 8 बी,21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी मो. इमरान उर्फ पिन्टू को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्याया. द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे के साथ उप निरी. विनोद तिवारी, सउनि राजाभइया बागरी, सउनि राकेश पाण्डेय, प्र.आर. 406 गजेन्द्र सिंह, प्र.आर. 133 मो.जाहिद, प्र.आर. 417 अशोक धुर्वे, आर. 697 शिवराखन सिंह, आर. 778 बीरेन्द्र मौर्य, आर. 359 संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *