November 23, 2024

सिविल विभाग लापरवाह बूंद-बूंद पानी को तरसते कालरी मजदूर

0

आवास में गंदगी, छत से टपक रहा पानी खस्ताहाल आवास में रहने को मजबूर

अनूपपुर (अविरल गौतम) ज़मुना कोतमा क्षेत्र के सिविल विभाग की उदासीनता और अकर्मण्यता फिर से उजागर हुआ। याद रहे कि क्षेत्र का सिविल विभाग और स्टाफ़ अधिकारी सिविल हमेशा से चर्चा का केन्द्र बिन्दु होकर सुर्खियों मे बना हुआ है। कारण यह है कि जबसे स्टाफ़ अधिकारी सिविल कि नियुक्ति इस क्षेत्र मे हुई है तभी से मजदूर हित के सभी कार्य अवरुद्ध है, मजदूरों का जीवन स्तर दूर्दशा के दौर से गुजर रहा है। कंपनी के प्रत्येक आवास मे पानी का रिसाव , पानी की आपूर्ति न होना और कॉलोनी मे गंदगी मुख्य समस्या बनी हुई है। ज़मुना कॉलोनी के जी ब्लॉक मे विगत तीन दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प होने से कोयला खान के कर्मचारियों मे अफरा -तफरी है। पहले जो भी दूषित पानी एक दो दिन मे मिल जाता था अब वह भी बंद हो गया है l कोयला मजदूर सभा (एच एम एस ) संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने गत माह 16 जून को क्षेत्र के महाप्रबंधक को मांग पत्र लिखकर स्वच्छ पर्याप्त पेय जल आपूर्ति के साथ कोलोनियों मे व्याप्त गंदगी की सफाई एवं आवासों मे पानी रिसाव की समस्या को दूर करने का मांग किया था। 26 जून को प्रबंधन और संघ के साथ हुई बैठक मे स्टाफ़ अधिकारी सिविल द्वारा शीघ्र ही समस्यायों के प्रति कार्यवाही का आश्वासन दिया था। किंतु स्टाफ़ अधिकारी सिविल सब भूलकर कोई कार्यवाही अभी तक नही किये। कार्यवाही के नाम पर यही हुआ कि जो भी दूषित पानी मिलता था वह भी बंद हो गया। श्रमिकों का परिवार गली – गली कुओं और तालाब से पानी लाने को मजबूर हैं। यह हाल है माहारत्न कंपनी के श्रमिकों का जीवन स्तर का है। श्रमिकों के आवासों का यह हाल है कि श्रमिक घरों मे पन्नी लगाकर किसी तरह इस क्षेत्र के सिविल विभाग भ्रष्टाचार के कारनामों से जीवन जी रहा है। बारिश मे सड़क बनाया जा रहा है किंतु श्रमिक आवास का मरम्मत नही हो सकता है। वर्क ऑडर जारी है परंतु ठेकेदार से काम नही लिया जा रहा है। बिना काम के ही ठेकेदार का बिल भुगतान करने की साजिश सिविल विभाग करता है किंतु श्रमिक के समस्या को सुना नही जा रहा है।

कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष  श्रीकांत शुक्ला  ने बताया कि  जो मांग पत्र संघ की ओर से मैने दिया था सिविल विभाग से एक भी सिविल कार्य नही किये गये हैं  l  इसलिये पुन : संघ धरना प्रदर्शन श्रमिक हित मे करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *