November 23, 2024

अमरकंटक में आवास योजना में हुई हेरा फेरी पर श्रीधर शर्मा ने उठाई आवाज

0

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस अमरकंटक ने आवास योजना में हुई धांधली पर खोला मोर्चा

अनूपपुर( अविरल गौतम) जिले के अमरकंटक में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने गरीबों के हक़ के लिए आवाज बुलंद की है और मुख्य रूप से आवास योजना से अब तक वंचित रहे वास्तविक रूप से इस योजना के लिए पात्र हितग्राहियों के लिए आवाज़ उठाई है। अमरकंटक में कई वर्षों से निवासरत रहवासियों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना से वंचित रखा गया है, जो कि इन हितग्राहियों को नज़रअंदाज़ करने जैसा है और प्रशासन को ऐसे हितग्राहियों की जांच करा कर अनिवार्य रूप से इस योजना का लाभ दिया जाना चाहिए लेकिन अब तक अमरकंटक के इन निवासियों को केवल झूठे आश्वासन के अतिरिक्त कुछ और नसीब नहीं हुआ है लेकिन यूथ कांग्रेस ने इन गरीबों के लिए प्रशासन व सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए दस्तक दे दी है और शीघ्र ही कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में बड़े स्तर पर आंदोलन किए जाने की हिदायत दी है। अमरकंटक वासियों को आवास योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ज्ञापन में विशेष रुप से यह मांग रही कि नगर पंचायत अमरकंटक के अंतर्गत 1000 से अधिक आवासहीन परिवार निवासरत हैं, जिन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे परिवार जो विगत 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज हैं, जिन्हें विधि के अनुसार अधिकार प्राप्त है। ऐसे व्यक्ति जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, जिनके हित में शासन की नीतियों के अनुसार शासकीय निकायों एवं नगरीय निकायों का दायित्व है। उदाहरण स्वरूप बराती, बांधा, हिंडलको, जमुनदादर, कपिलासंगम, इत्यादि वार्डो में निवासरत व्यक्तियों को लाभांवित होने का अधिकार है। श्रीधर शर्मा ने बताया कि अमरकंटक क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है, जिन्होंने अब तक निर्माण कार्य नहीं कराया है और भुगतान कर दिया गया है। श्रीधर शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की जांच की जानी चाहिए और न्यायोचित कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, जिन्होंने इस तरह की अनियमितता में संलिप्तता दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *