श्रद्धा एवं उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की बुढार में निकली रथयात्रा
बुढार। नगर के सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर बुढार से भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा सोमवार को पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ नगर में निकाली गई और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किये।
सुसज्जित रथ में भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा तथा भैया बलदाऊ जी सवार होकर निकले, रथ को श्रद्धालुजन हांथो से खींचते हुये रथ के आगे आगे चल रहे थे।
श्रीराम जानकी मंदिर के पूज्य महंत श्रीराम बालक दास जी महाराज भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन अर्चन कर मंदिर से रथ में सवार होकर पुरोहितों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर निकले जहां जयघोष के साथ जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ स्वामी जी का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किये वही श्रद्धालु धर्म प्रेमियों ने पूजन अर्चन किये।
भगवान जगन्नाथ स्वामी जी के रथयात्रा में धर्मानुरागी छोटेलाल सरावगी, पवन चमड़िया, रोहणी प्रसाद गर्ग, प्रेम सिंघानिया, संतोष दीक्षित, कैलाश विश्नानी, श्रीकांत शर्मा, राजकुमार सरावगी, शरद गुप्ता, बाबूराम शुक्ला, श्रीकृष्ण गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, चंद्रभान गुप्ता, गोरेलाल गुप्ता, नमन ताम्रकार, प्रतीत गुप्ता, विजय गुप्ता, दामोदर उपाध्याय, आदित्य पांडे, निरंजन पटेल सहित नगर एवं आसपास के धर्म प्रेमी सम्मिलित हुये।
भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का रथयात्रा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुये नगर के प्रतिष्ठित धर्मानुरागी अरविंद नायक (नायक परिवार) के निज निवास पहुंची जहां नायक परिवार द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा तथा भैया बलदाऊ जी का पूजन अर्चन किया गया यहां भगवान तीन रात्रि विश्राम करेंगे।