सावधान ,मीडिया कर्मियों को फोटो खींचना मना है
अनूपपुर(अविरल गौतम )जैतहरी प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतहरी मिनी स्टेडियम चौराहे में जैतहरी पुलिस के द्वारा मास्क ना लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही थी चौराहे पर हो रही चलानी कार्यवाही का कवरेज करने जब स्थानीय मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और मोबाइल से फोटो खींचना चाहा तब कार्यवाही में उपस्थित नवागत आरक्षक को यह नागवार गुजरा और उन्होंने मीडिया कर्मी पर ही चालानी कार्यवाही करने को कहा हालांकि चालानी कार्यवाही में उपस्थित आरक्षक शैलेंद्र भट्ट उक्त मीडिया कर्मी जितेन शर्मा को पहचानते थे और उन्होंने नवागत आरक्षक से कहा कि मीडिया कर्मियों का काम ही है फोटो खींचना तब कहीं जाकर नवागत आरक्षक ने कहां कि मैं पहचान नहीं पाया था बताया जाता है कि उक्त साप्ताहिक बाजार में बाहर से लोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं और अचानक से चालानी कार्रवाई होने से परेशान ही रहते हैं अच्छा होता कि पुलिस चालानी के साथ-साथ खरीदारों एवं व्यापारियों को समझाइश देती हालांकि कोरोना काल में पुलिस द्वारा योद्धा की तरह काम किया गया जो कि काबिले तारीफ है लेकिन नवागत अ रक्षकों को जानना चाहिए कि मीडिया कर्मियों का काम फोटो भी खींचना है फोटो मात्र नकारात्मक खबरों के लिए नहीं बल्कि सकारात्मक खबरों के लिए भी खींची जाती है