November 23, 2024

दूसरे दिन भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किये कार्य :मांगे पूरी नही होने पर करेंगे आंदोलन

0

JOGI EXPRESS

पोड़ी मोड़ अजय तिवारी  (प्रतापुपर)।केंद्रीय वेतनमान और चार स्तरीय कर्मोनती की दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रतापुपर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर चार स्तरीय क्रमोन्नति तथा केंद्रीय वेतनमान विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर शासन को ध्यान आकर्षित कराने दूसरे दिन से भी स्वास्थ्य मंत्रियों ने विरोध जारी रहा।प्रतापुपर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 19 एवं 20 दिसंबर को काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा 10 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर लेकर विरोध जताया जाएगा। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुआ तो 29 जनवरी को सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।इस दौरान सुशीला बड़ा, सुनीता श्रेष्ठ, रीना रोज़, अनिता बखला, अनिता तिग्गा, एम .एम. सिदार, अल्पना खमरिया, योगेश्वर नेताम, चंद्रभास्कर पटेल, जनकधारी, रामप्रसाद, एल. पी. दीपांकर, एम. डी. जायसवाल सहित समस्त कर्मचारियों का समर्थन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *