ट्रक से भिड़े मोटरसायकल सवार, एक की घटना स्थल पर मौत दो गंभीर
JOGI EXPRESS

महासमुंद,नितिन गुप्ता ,बागबाहरा महासमुंद जिला के बागबाहरा ब्लॉक में अतुल बग्गा राइस मिल के पास हादसा खड़े ट्रक से मोटर सायकल सवार भीड़ गए जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोगो की गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है , मृतक का नाम नंद राम साहू सराईपाली ( बागबाहरा) निवासी बताया जा रहा है ।घटना स्थल पर पहुची पुलिस