जिले के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका अदा करूंगी; मीना

0
IMG-20210712-WA0013

अनूपपुर (अविरल गौतम )जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने मुझे अनूपपुर जिले का प्रभारी बनाया है और मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिले का सर्वांगीण विकास हो और हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के मध्य समन्वय से कार्य संपादित हूं जिससे विकास को गति मिल सके उक्त आशय के उद्गार अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम बक वी मैं भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी महामंत्री यदु राज पनिका उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा नीरज गुप्ता बृज कांत तिवारी संतोष बैगा ओम प्रकाश दहिया राम नारायण सोनी संदीप मिश्रा बृजेंद्र मिश्रा अंशुमन बल प्रमोद यादव लखन कुमार प्रकाश यादव श्यामलाल चौधरी रवि गुप्ता पप्पू चौधरी सरस्वती तिवारी जानकी यादव सहित महिला स्व सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित रहे स्वागत समारोह के पूर्व ग्राम की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर हनुमान मंदिर के समक्ष कलर्स स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *