November 22, 2024

नेशनल लोक अदालत में विद्युत एवं जलकर सहित अन्य प्रकरणों का किया गया निराकरण

0

नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन।

शहडोल (अविरल गौतम )10 जुलाई 2021-न्याय सबके लिए की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए 10 जुलाई 2021 को जिला शहडोल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके सिंह के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 24 खंडपीठो का गठन किया गया था। जिसमें से 09 जिला न्यायालय शहडोल में, 04 खंडपीठ तहसील न्यायालय व्यवहारी में, 6 खंडपीठ तहसील न्यायालय बुढार, जयसिंह नगर में 4 तथा 1 खंडपीठ लोकोपयोगी लोक अदालत की शहडोल में गठित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश श्री बीएल प्रजापति द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डॉ रमेश साहू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनूप कुमार त्रिपाठी, प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अमोल आर्य, द्वितीय श्री के के मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जेएन सिंह, दंडाधिकारी श्री सतीश शर्मा , न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री विजय श्री सूर्यवंशी सुश्री साक्षी प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी श्री संजीव रंगहाडाले, श्री संदीप कुमार नामदेव, सुश्री पल्लवी सिंह सुश्री प्रीति प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहे।
जिला न्यायालय शहडोल के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में से कुल 380 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किए गए थे जिसमें से 92 प्रकरणों में कुल मिलाकर 26186022 रुपए एवं एवार्ड पारित किया गया। धारा 138 के अंतर्गत 376 रेफर प्रकरणों में 23 प्रकरण निराकृत हुए तथा 3958311 रुपए की राशि के एवार्ड पारित किए गए। न्यायालय में लंबित अपराधिक समनीय मामलों में 234 प्रकरण रखे गए जिसमें से 17 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ, वैवाहिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 194 प्रकरण रखे गए जिसमें से 10 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुए और 18 लोग लाभान्वित हुई। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1672 प्रकरण रखे गए जिसमें से 234 प्रकरण निराकृत किए गए, प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 1782 प्रकरण में से 196 प्रकरण निराकृत, बिजली के 2033 पूर्ववाद प्रकरणों में से 1706 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका के जलकर के 250 प्रकरण में से 203 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा संपत्ति कर के 500 प्रकरणों में से 76 निराकृत हुई एवं दूरसंचार के 256 प्रकरणों में से 10 प्रकरण निराकृत हुए और 33706 रुपए की वसूली की गई। दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत सफल रही और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई।आयोजित नेशनल लोक अदालत में परिवार न्यायालय में प्र. क्र. आर सी एच28/20 किरण बैगा बनाम नान भाई बैगा पति-पत्नी के मध्य विवाद को निपटाने हुए दोनों को 2 वर्ष बाद मिलाया और दोनों खुशी-खुशी साथ रहने के लिए तैयार हुए न्यायालय से उन्हें एक साथ विदा किया गया।
नेशनल लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभागों के भी लंबित मामले निपटाए गए जिसमें शहडोल जिले के राजस्व न्यायालयों द्वारा 857 लंबित मामले निपटाए गए तथा वन विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा करीब 14 पूर्ववाद मामले निपटाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *