शहडोल में घर की राह भटके मासूम भाई –बहन को डायल -100 सेवा ने परिजनों तक पहुंचाय
शहडोल। कोयलांचल क्षेत्र के थाना धनपुरी के अंतर्गत कुदरा टोला के पास दो बच्चे खेलते खेलते घर का रास्ता भटक गये हैं। और अपने घर का रास्ता भुल गए जिसकी सूचना बच्चों के परिजनों ने डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक की । सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा जिले के डायल-100 वाहन क्र.08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक गिरिराज कंसाना और पायलेट योगेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि दो बच्चे जिनका नाम गीता गौंड पिता स्व. गुड्डा गौंड उम्र – 1.5 वर्ष ,बलराम गौंड पिता स्व. गुड्डा गौंड निवासी सिगटा टोला घर से निकल कर घर की राह भटक गये थे डायल-100 एफ़आरव्ही वाहन ने तत्काल बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर आस पास परिजन की तलाश की गई परिजन की जानकारी मिलने पर पहचान व सत्यापन करने के उपरांत दोनों बच्चों को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया ।एफ आर व्यी ने बताया कि बच्चों की माँ बच्चों को दादी के पास छोड़कर मजदूरी के लिए बाहर गयी हुई थी बच्चे खेलते खेलते घर की राह भटक कर घर से दूर निकल गये थे जिन्हें सुरक्षा के साथ उनके परिजनों को सौंप दिया है।