November 22, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनहित कार्यो को लेकर सौपा ज्ञापन।

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) पसान मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुरोध किया गया है कि पसान नगर पालिका क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 20000 है जबकि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दो केंद्रों में कोविड- टीकाकरण किया जा रहा है जिनमे वैक्सीन की संख्या प्रति केंद्र 100 है जो कि अपर्याप्त है जिससे नागरिकों को वैक्सीनेशन का लाभ लेने में असुविधा एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पसान नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत संचालित दोनों केंद्रों में प्रत्येक दिन 400 से 500 यूनिट वैक्सीन प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए जिससे जल्द ही पसान नगर पालिका क्षेत्र शतत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें । एक अन्य बिंदु में ज्ञापन के माध्यम से मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान जी से निवेदन किया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा आदेश जारी कर पूर्व से संचालित “हरद से जमुना” “जमुना से हरद” एवं “जमुना से कोतमा” “कोतमा से जमुना” नगर बस सेवा स्थगित कर दी गई थी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण में कमी आई है इसके पश्चात भारतीय रेल द्वारा नागरिकों की सेवा में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है पसान नगर पालिका निकटतम स्टेशन कोतमा एवं हरद से नागरिकों को घर से स्टेशन एवं स्टेशन से घर पहुंचने में काफी कठिनाइयों एवं असुविधा का सामना करना पड़ रहा है नागरिकों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मांग की गई है कि यात्री ट्रेनों के समय अनुसार । “जमुना से हरद” “हरद से जमुना” “कोतमा से जमुना”- “जमुना से कोतमा” नगर बस सेवा पुनः प्रारंभ की जाए।
इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक आईटी चंडी कांत झा युवा मोर्चा संयोजक आईटी जय नरेश सिंह भाजपा कार्यकर्ता शारदा द्विवेदी एवं दिनेश केवट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *