वेंकटनगर – अनूपपुर मुख्य मार्ग की हालत है खराब, थोड़ी सी बारिश में भर जाता है एक से डेढ़ फीट पानी
अनूपपुर(अविरल गौतम )वेंकटनगर – 5 वर्ष पूर्व बनी सड़क जो की वेंकटनगर मुख्य मार्ग अनूपपुर जिला मुख्यालय को जोड़ती है, वहीं वेंकटनगर बीच रोड पर थोड़ी सी बरसात में सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों के साथ सड़क के दोनों और रहने वाले दुकानदार व मकान मालिकों को काफी समस्या होती है।
सड़क पर चलने वाले वाहनों की चलाने उससे उड़ने वाले गंदे पानी की बौछार के कारण लोगों का जाना दुर्लभ हो गया है, वहीं हर बरसात व बारिश में यहां पर रहने वाले रहवासियों को इस समस्या से परेशान होना पड़ रहा है, जब सड़क का निर्माण सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था तो जगह-जगह सड़कों को यूं ही छोड़ दिया गया था जिसके कारण कई जगह पर सड़के 2 से 3 फीट नीचे बैठ गई है, और बाद में जब सड़क निर्माण हुआ तो उसी के ऊपर कंक्रीट की ढलाई कर निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया। न तो सड़क की लेबल ही मिलाई गई ना तो निर्माण के मापदंड को ही पूर्ण किया गया। ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज जनता बेहाल है, जहां सड़क पर गंदे पानी के जमा होने से उससे उठने वाली बदबू उसमें पनपने वाले कीड़े मकोड़ों से सड़क के किनारे बसने वाले रहवासी परेशान तो हैं वहीं इस पर चलने वाले लोग का भी हाल हाल बेहाल हो गया है, कई बार ग्राम वासियों द्वारा लिखित में शिकायत व समाचार खबरों में खबरें प्रकाशित हुई लेकिन आज तलक अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।