November 23, 2024

विनोद तिवारी ने बाबा रामदेव को भेजा हवाई यात्रा टिकट

0

दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से चर्चा करें और 35 रू. लीटर करवाएं पेट्रोल की कीमत – विनोद तिवारी

रायपुर। पेट्रोल, डीजल के बेतहासा बढ़ते कीमतों के खिलाफ संचालित अभियान व आंदोलन के तहत् कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने आज बाबा रामदेव को देहरादून से दिल्ली की हवाई यात्रा की टिकट भेजा तथा उनसे अनुरोध किया कि दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से बात करें और पेट्रोल, डीजल की कीमत 35 रू. लीटर एवं रसोई गैस की क़ीमत 250 रू. करवाएं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि 2014 से पहले बाबा रामदेव ही भाजपा-संघ खेमे के प्रमुख अर्थशास्त्री थे और उन्होंने कई जगहों पर दावा किया कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही पेट्रोल-डीजल अपने बेसीक मूल्य पर बिकेगा और कीमते 35 रू. प्रति लीटर एवं रसोई गैस 250 रू. हो जायेगी, उन्होंने तब दावा किया था कि 50 साल तक टैक्स नहीं लगाया जाएगा।

बाबा रामदेव ने कई प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों में साक्षात्कार के दौरान ये दावे किये थे। उनके साक्षात्कार की वीडियों रिकार्डिग और चुनावी प्रचार सभाओं की वीडियों रिकार्डिग आज भी मौजूद है। 2014 के चुनाव प्रचार में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों, रसोई गैस की कीमतों और स्विस बैंक में जमा काला धन को प्रमुख मुद्दा बना दिया था। 2014 के चुनाव के बाद कीमतें कम होने के बजाय बेतहाशा बढ़ती गई और हालत ये है कि पेट्रोल की कीमत कई शहरों में 100 रू. प्रति लीटर को भी पार गई है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियन पदार्थो की कीमतें 2014 के मुकाबले बेहद कम हो गई है। मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो पर भारी भरकर टैक्स लगाकर, कीमतें बढ़ाई है। रसोई गैस की कीमतें भी 450 रूपए प्रति सिलेंडर से बढ़कर आज रायपुर में 906 रू. प्रति सिलेंडर हो चुकी है।

बाबा रामदेव का स्विस बैंक में जमा काला धन वापस लाने का दावा भी झूठा साबित हुआ है। उल्टे स्विस बैंक भारतीयों का पैसा 2020 में तीन गुना बढ़ गया है। जबकि देश इस दौरान कोरोना से जूझ रहा है और देश की आर्थिक स्थिति बुरी तरह बर्बाद हो चुकी है। ऐसे हालात में स्विस बैंक में जमा रक़म का तीन गुना बढ़ जाना यह बताता है। जनता से किस कदर लूटपाट की गई है। आश्चर्य की बात है कि बाबा रामदेव अपने दावों को भूल गए और सिर्फ अपना व्यापार बढ़ाने में लगे हुए है।

कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। विनोद तिवारी अपने साथियों के साथ 13 चरणों का आंदोलन कर चुके है। 14 वें चरण में आज बाबा रामदेव को उनके आश्रम के निकटतम हवाई अड्डे देहरादून से दिल्ली 11 जुलाई की हवाई यात्रा का टिकट तथा अनुरोध पत्र प्रेषित कर यह अपील की है कि अपने व्यापारिक गतिविधियों से थोड़ा कीमती व्यक्त निकालकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करे और उन्हें याद दिलाएं कि आप ने आम जनता से पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सस्ती करने, पेट्रोलियम पदार्थो से टैक्स हटाने तथा स्विस बैंक में जमा काला धान वापस लाने का वादा किया है। विनोद तिवारी ने बाबा रामदेव से पत्र के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री आपके भक्त शिष्य और मित्र है। उनसे अनुरोध कर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें कम करवाएं अपना वादा पूरा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *