सचिव करा रहा आम रास्ता बंद, सरपंच ने की कलेक्टर से शिकायत
पूर्व में भी सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार को लेकर हुई थी शिकायत अब तक नहीं हुई किसी भी तरह की कार्यवाही मामला ग्राम पंचायत बरगवां का
अनूपपुर (अविरल गौतम )जैतहरी जनपद की बरगवां ग्राम पंचायत हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। निर्माण कार्यों में धांधली के आरोप लगते ही रहे हैं। वही इस बार ताजा मामले में सरपंच ने ही सचिव की शिकायत कलेक्टर अनूपपुर सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सचिव के द्वारा आम निस्तार के रास्ते को अवरुद्ध करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सरपंच की शिकायत के बाद भी अब तक ना तो इस मामले की जांच की और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही। सचिव के विरुद्ध 15 जून को भी 1 सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए थे जिसकी जांच भी अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत की सरपंच रूनिया बैगा ने कलेक्टर अनूपपुर से शिकायत की है कि सचिव छक्के लाल राठौर के द्वारा गांधीनगर वार्ड क्रमांक 9 में पुराने पंचायत भवन के पास फर्शीकरण करा दिया गया, यह स्थान आम लोगों के आवागमन के लिए पूर्व से ही प्रचलित मार्ग है। अब इसी स्थल पर सचिव के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सामुदायिक भवन बन जाने के पश्चात मार्ग अवरुद्ध होगा जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है।मेरे द्वारा मना करने के बाद भी सचिव अपनी मनमानी पर उतारू है। इससे पूर्व भी वर्ष 1997 में तहसीलदार अनूपपुर के द्वारा इस मार्ग पर किसी भी तरह के निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए थे।
शिकायतों की जांच अब तक नहीं
इससे पूर्व ब्राह्मणों के द्वारा 15 जून को सचिव के विरुद्ध 6 बिंदुओं की शिकायत की गई थी जिसमें सचिव पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की गई थी।ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा था कि सचिव स्पष्ट रूप से कहता है कि मुझे क्षेत्रवासियों और व्यापारियों की आपत्ति से कोई सरोकार नहीं है मैं निर्माण कार्य करा लूंगा। ग्रामीणों ने भी इस स्थान का उल्लेख करते हुए लिखा था कि यदि इस स्थल पर भवन का निर्माण हो गया तो उन्हें आवागमन के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं मिल पाएगा।
इनका कहना है
मैं कल ही जाकर इस स्थल का निरीक्षण करता हूं। तत्काल ही कार्य बंद कराने के निर्देश सचिव को दिए जा रहे हैं।
सतीश तिवारी
सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी
तहसीलदार के आदेश के बाद भी यदि निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो मौके पर राजस्व अधिकारियों को भेजकर परीक्षण कराया जाएगा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश पुरी
एसडीएम अनूपपुर