बाजार से मीट मार्केट हटाने युवाओं ने भरी हुंकार
आदेश के बाद भी प्रशासन को कार्यवाही से परहेज
अनूपपुर( अविरल गौतम )जिला मुख्यालय के अनूपपुर शहर के युवाओं ने मीट मार्केट को बाजार से हटाने एवं बाजार से बाहर दुकान लगाने का आगाज कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों एसडीएम कमलेश पूरी द्वारा मीट व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देशित किया गया था की कोरोना संक्रमण उपरांत समस्त मीट मार्केट शहर से बाहर लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रशासन आवश्यक सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करेगा । बावजूद इसके मीट व्यापारी शहर से बाहर जाने को राजी नहीं।गौरतलब है क्षेत्र के एसडीएम द्वारा किए गए निर्देश के बावजूद भी किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं दिखता है और यथावत मीट मार्केट शहर के बाजार के मध्य यथास्थिति लगाया जा रहा है जहां पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है, साथ ही साथ मीट के कारण मक्खियां एवं कीड़े मकुड़े के कारण यह बीमारियां जनित्र सोर्स बना हुआ है।उल्लेखनीय है कि जब प्रशासन के आदेश के बाद मीट व्यवसाई अन्यत्र बाजार लगाने को राजी नहीं है फिर भी प्रशासन कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है तो नगर के युवा नेता अक्षय पांडे एवं नगर के अन्य उनके युवा साथियों द्वारा मीट मार्केट को बाजार एरिया से बाहर विस्थापित करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है जिससे नगर में सामान्य स्थापित हो सके और यदि प्रशासन द्वारा समय पर स्थित कार्यवाही नहीं की जाती है तो जल्द ही युवा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।