कलेक्टर ने प्रगतिशील कृषक के यहां पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा धान रोपाई का किया अवलोकन

0
IMG-20210701-WA0030

कलेक्टर ने उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने की किसानों को दी समझाईश

अनूपपुर( अविरल गौतम )01 जुलाई 2021/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज ग्राम बदरा में प्रगतिषील कृषक रामप्रमोद साहू के खेत में जाकर पैडी ट्रांसप्लांटर धान रोपाई हेतु तैयार नर्सरी एवं रोपाई मशीन द्वारा धान रोपाई का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नर्सरी, मशीन तथा कृषि तकनीक के संबंध में कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। आपने पावर टिलर मषीन के संबंध में जानकारी लेते हुए मशीन द्वारा खेत तैयारी का भी अवलोकन किया। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री पद्धति (एस.आर.आई.) से मार्कर मशीन द्वारा निशान लगाकर धान रोपाई एवं कोनोवीडर द्वारा निंदाई-गुड़ाई के संबंध में कलेक्टर को विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर ने उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग कर अधिकतम उत्पादन लेने की समझाईश दी। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने समितियों में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं उपार्जन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। आपने विभागीय अधिकारियों को आवष्यकतानुसार खाद, बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। 

  कृषक श्री रामप्रमोद साहू द्वारा खेत पर आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने तहसीलदार श्री लहरे को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया गया कि एसईसीएल जमुना कॉलरी द्वारा खदान से निकलने वाली पानी को खुले जंगल में डालने के स्थान पर बदरा एवं सकोला ग्राम के तालाबों में एकत्र कराकर कृषकों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर उप संचालक कृषि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनूपपुर को मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क के नियमित उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईजर एवं समय-समय पर हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में भी समझाईश दी गई। 

  इस मौके पर श्री एन.डी. गुप्ता उप संचालक कृषि अनूपपूर, श्री बीरेन्द्रमणि मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत-अनूपपुर, श्री भागीरथी लहरे तहसीलदार अनूपपुर, श्री व्ही. के वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. अनूपपुर, श्री अशोक कुमार धार्वे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. कोतमा, श्री संजय बाखला ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सुखलाल अहिरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कृषक जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *