September 21, 2025

भालू के हमले से घायल युवक हुआ शहडोल रिफर।

0
IMG-20210701-WA0010

अनूपपुर (अविरल गौतम) वन परिछेत्र जैतहरी के उमरिया बीट अंतर्गत ग्राम बीड़ के बडकाटोला में गत रात्रि घर के पास खेत मे 28 वर्षीय हेमंत पिता बिसाहूलाल सिंह पर अचानक जंगल से विचरण करते हुए आए वन्य प्राणी भालू द्वारा हमला कर चेहरा एवं पैर में पंजे से चोट पहुंचाई जिससे गंभीर रूप से घायल हेमंत सिंह को जिला अनूपपुर मे प्रारंभिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु ड्यूटी डॉक्टर द्वारा शहडोल जिला चिकित्सालय को रिफर किया गया,घटना की जानकारी पर वनरक्षक बीट उमरिया रमेश सिंह सेंगर परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आर एस शर्मा ने मौके का मुआयना कर गंभीर रूप से घायल युवक के उपचार हेतु सहायता राशि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *