बंद खदान से अवैध रूप से कोयला निकाल रहे एक व्यक्ति की मौत
अनूपपुर(अविरल गौतम )कोतमा कोयले केअवैध खदानो से कई लोगो की जान जा चुकी हैं मगर उसके बाद भी लोग अपनी जान की परवाह किये बिना मौत के मुह में जाने से भी बिल्कुक नही कतराते एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना ओसीएम की बंद पड़ी कोयला खदान में अवैध रूप से कोयले का उत्खनन करते वक्त 26 जून की देर शाम एक व्यक्ति की दबकर मृत्यु हो जाने की खबर 27 जून को सुबह जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन हरकत में आया और खदान में दबे हुए मृतक व्यक्ति के शव को निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया है।इस कार्य में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी एवं भालूमाड़ा पुलिस का अमला लगा हुआ है जिस जगह पर अवैध कोयले का उत्खनन करते हुए मजदूर की मौत हुई है उस जगह पर लोगों का पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। आपको बता दें कि इस स्थान पर पूर्व में भी कई लोगों की जान अवैध कोयले के उत्खनन करने के चक्कर में जा चुकी है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण घटना घटित हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर भुगत रहे हैं दबे हुए मजदूर के शव को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 27 जून की सुबह बदरा निवासी संत लाल साहू ने थाने में आकर सूचना दी कि गांव का ही पति राम मेरे घर आकर बताया कि भीखम उर्फ दद्दू चौधरी पिता स्वर्गीय आनंदी चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी शकोला भरा टोला जोकि 26 जून की सुबह 6:00 बजे साइकल से हरद ओ सी यम बंद पड़ी खदान में कोयला लेने गया था जब वह वापस नहीं आया तो आज जाकर देखें जिस जगह व कोयला लेने जाता था उस जगह पर उसकी साइकिल खड़ी थी और वहीं पर मिट्टी धसी थी संतलाल और पातीराम जब मौके पर जाकर देखें तो मृतक की साइकिल वहां पर खड़ी थी मिट्टी बसी हुई थी जिससे यह शंका हो रही थी कि कहीं है कोयला निकालते समय मिट्टी में दबकर मृत तो नहीं हो गई है सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काली प्रबंधन की मदद से मृतक भीखम चौधरी का शव बाहर निकाले पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में ले लिया है शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है बताया जाता है कि पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है कोयला माफिया इस जगह से भोले-भाले ग्रामीणों से कोयला निकलवा कर बड़े पैमाने पर तस्करी करते हैं ।