November 23, 2024

अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पुलिस ने किया 2 टेक्टर जप्त

0

अनूपपुर(अविरल गौतम )चचाई भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बकही में सोन नदी से रेत उत्खनन कर टेक्टर की टाली में लोड कर परिवहन करने के लिये बकही से मेन रोड तरफ बिक्री करने के लिये लेकर जा रहे है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हम राही स्टाप के अलग-अलग समय व स्थान पर घेराबंदी कर टेक्टर क्र एमपी 18 एबी 1090 सोनालिका कम्पनी का चालक दीपक उर्फ दीपू प्रजापति पिता स्वामीदीन प्रजापति उम्र 20 वर्ष व मालिक स्वामीदीन प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति उम्र 48 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बकही के उक्त टेक्टर में सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर टाली में लोड कर परिवहन करते मिले।

इसी प्रकार टेक्टर क्र एमपी 18 एए 7542 सोनालिका कम्पनी का चालक दिनेश महरा पिता जीवनलाल महरा उम्र 21 वर्ष मालिका कन्हैया लाल महरा पिता रामनोहर महरा उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी बकही का उक्त टेक्टर में सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर टाली में लोड कर परिवहन करते मिले। उपरोक्त दोनो टेक्टरों को मय रेत टाली के जप्त कर धारा 379,414 ताहि एवं 4/21 खान एवं खनिज अधि. के तहत् कार्यवाही किया गया।पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी , अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एमडीओ (पी), अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुषल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति द्वारा गठित टीम सउनि महिपाल प्रजापति प्र. आर. 123 विनय त्रिपाठी प्र. आर. 111 राजेन्द्र सिंह, आर. 306 अब्दुल कलीम, चालक आर. 259 अरविन्द परमार के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *