कोरोना वालेंटियर टीकाकरण केंद्र में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया!
अनूपपुर( अविरल गौतम) जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास हायर सेकंडरी स्कूल में आज दिनांक 26/06/2021 को कोरोना टिकाकरण का चौथा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेंडियारास हायर सेकंडरी स्कूल में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा था। कई टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। यही कारण है कि मेंडियारास में 3 बजे तक 150 लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ!इस टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया और टीकाकरण को सफल बनाया जिसमे ग्राम के सभी जन्मांय लोगों एवं महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाते हुए और ग्राम वासियों को संदेश देने के लिए प्रेरित किया गया! कोरोना वालेंटियर टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आए लोगों का हालचाल पूछते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कोरोना वालेंटियर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया!
हायर सेकेण्डरी स्कूल मेंडियारास में कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के तहत टीकाकरण किया गया।कोरोना वालेंटियर द्वारा केंद्र में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया वैक्सीन लगवाने वालाें का उत्साहवर्धन व स्वागत किया गया।
कोरोना वालेंटियर घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
म.प्र. जन अभियान परिषद् के कोरोना वॉलिंटियर्स ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कोरोना वालेंटियर टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाने और मास्क लगाए रखने की व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं!टीकाकरण महाअभियान के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। महाअभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन युक्त ग्राम पंचायत बनाना है। महाअभियान के दौरान लोगों में जो वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहें है, उसे दूर कर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने का वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। जागरुकता अभियान में कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह देवमणि कोल संतोष कोल अनिल मिश्रा कोरोना वालिंटियर शामिल हैं
टीकाकरण महा अभियान के चौथे दिन आज जन अभियान परिषद अनूपपुर में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह संतोष कोल देवमणि कोल अनिल मिश्रा अंशुमान बल विश्वरंजन प्रताप सिंह मनीष चौहान मोहन सिंह संतोष कोल देवमणि कोल आँगनबाड़ी कार्यकर्ता नोडल अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता सीमा सेन मधु सोनी उप सरपंच अरविंद मिश्रा शिया लाल कोल सचिव अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।