टीकाकरण केन्द्रों पर चाय-पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं वालंटियर्स
अनुपपुर(अविरल गौतम) 24-जून-2021जिले में इन दिनों चल रहे टीकाकरण महाअभियान में सहयोग दे रहे जन अभियान परिषद से जुड़े वालंटियर्स टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले लोगों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं। ये वालंटियर्स टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाने और मास्क लगाए रखने की व्यवस्था में भी हाथ बंटा रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय ने बताया कि वालंटियर्स द्वारा इस तरह का सहयोग जिले के विभिन्न हिस्सों में दिया जा रहा है। इनमें जन अभियान परिषद की अगुवाई में संस्था केशव माधव संस्थान चकेठी में, प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्थान सकरा में, जी एस हितकारिणी संस्था कोतमा में, शशि एजुकेशनल जैतहरी में, सरस्वती सेवा समिति बिजुरी में, प्रणाम नर्मदा युवा संगठन पुष्पराजगढ़ में, नर्मदा प्रहरी अमरकंटक में तथा सोन शिव सेवा संस्थान अनूपपुर में टीकाकरण के लिए जनजागरण में सहयोग दे रही हैं। टीकाकरण महा अभियान के तीसरे दिन आज इस कार्य में कोरोना वालंटियर राधा देवी, कैलाशवती, रश्मि गुप्ता, मोहन सिंह, नयन मिश्रा, अमन त्रिवेदी, दीपक हलवाई, रिया जायसवाल, चन्द्रिका बैरागी, सचिव कुमार, वर्षा रानी सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, दुर्गादत्त, विश्वजीत सिंह, अंशुमन बल, बीरन सिंह, ज्ञान सिंह, महेश नापित, अनिल मिश्रा व अन्य कई वालंटियर्स द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।