विधुत विभाग की मनमानी से मंगलवार की शाम से कटकोनी बुढ़ार में ब्लैक आउट

0
IMG-20210624-WA0033

इन्वर्टर हुए ठप्प, मोबाइल भी पड़े है बंद

बुढा़र । बीते मंगलवार शाम को तेज आंधी तूफान के बाद कई जगह जिले में बिजली सप्लाई बंद हो गयी थी ।जिसके बाद रात्रि में धनपुरी एवम आसपास के क्षेत्र में बिजली तो आ गयी लेकिन बुढ़ार नगर से लगें शहडोल रोड़ में 45 घण्टे बाद भी गुरुवार शाम तक बिजली गुल है । तीसरे दिन गुरुवार शाम तक बिजली नही आई । मंगलवार शाम 5 बजे से बुढ़ार नगर के मारुति नंदन पेट्रोल पंप मार्ग पर अंधेरा छाया हुआ है घरों के इन्वर्टर भी ठप्प हो गए है ।लोग परेशान है । पता चला है कि बीते मंगलवार शाम को तेज हवा बारिश के कारण कई पेड़ टूट कर खंबे में गिर गए थे ।जिसके बाद बुढ़ार के लखेरन टोला रेस्ट हाउस ,बाजार समेत आधे नगर में 24 घण्टे से अंधकार छाया हुआ है । गुरुवार सुबह तक भी बुढ़ार नगर में लाइट बहाल नही हो पाई है ।वही विधुत विभाग काम जारी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में अगर यह हाल तो तो फिर ग्रामीण क्षेत्र के हाल का स्वयं ही अंदाज लगाया जा सकता है ।हालांकि स्थानीय लोगो द्वारा इस 45 घण्टे से ब्लैक आउट की शिकायत जबलपुर तक की गई है ।लेकिन गुरुवार शाम तक बिजली का अता पता नही है जिससे उमस भरी गर्मी के कारण रहवासी परेशान है। गुरुवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाजार क्षेत्र की बिजली बंद कर लखेरन टोला में कुछ घण्टे बिजली सप्लाई करने की जानकारी अवश्य सामने आ रही है ।लेकिन पूरे नगर की विद्दयुत बहाली कब तक हो पाएगी विभाग का कोई अधिकारी स्पष्ठ रूप में नही बता पा रहा है । बीते 45 घण्टे से बिजली नही होने से आटा चक्की ,इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकानों में ताला जड़ा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed