September 23, 2025

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर छात्रों ने वैक्सीनेशन महाअभियान में दिखाई रुचि

0
IMG-20210623-WA0031

शहडोल ( अविरलगौतम) जयसिंह नगर शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में वैक्सीनेशन महाअभियान के अन्तर्गत आज समस्त छात्रों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार महोदय द्वारा में छात्रों को प्रेरित कर वैक्सीन के लाभ को बताया गया / महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र द्विवेदी द्वारा छात्रों को परीक्षा कॉपी जमा करने के पूर्व वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया गया जिससे हमारी युवा शक्ति इस वैश्विक महामारी से खुद को व अपने घर , समाज को सुरक्षित रख सकने सफल हो सके /द्विवेदी जी के द्वारा बताया गया कि कुल छात्र संख्या 2080 में से 50℅ छात्रों ने पूर्व में हि वैक्सीन लगवा लिया है और आज लगभग 150 छात्रों ने वैक्सीनेशन कराया है उन्होंने बताया कि लगभग 26 तारीख तक शत-प्रतिशत छात्रों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *