December 6, 2025

कलेक्टर बंगला परिषर मे भालू ने किया विचरण,बाल-बाल बचे दो सैनिक

0
IMG-20210623-WA0011

अनूपपुर (अविरल गौतम)/22/06/2021 अनीपपुर कलेक्टर सोनिया मीना के शासकीय बंगला मे मंगलवार की रात वन्यजीव भालू विचरण करता हुआ सुरछागाड के कमरे के पास तक आ गया अचानक भालू के चार फिट तक आते देख डियूटी मे तैनात नगर सेना के दो सैनिक घबडा गये व कमरे के अन्दर की ओर जा कर अपनी जान बचाई तेजी से हल्ला करने पर भालू बंगले से गुजरता हुआ तेजी से वापस चला गया इस दौरान रास्ते मे जामुन खाने पर विष्टा(लैटरिंग) कर दिया घटना की जानकारी स्टेनो राकेश केवट द्वारा वन्यजीव संरछक शशिधर अगवाल को दिये जाने पर वह स्वयं कलेक्टर बंगला पहुच कर वन,पुलिस विभाग को स्थिति से अवगत कराया इस बीच वन विभाग के वन परिछेत्र अधिकारी वन अमले एवं पवीण साहू पभारी कोतवाली थाना स्टाफ के साथ स्थल पहुचने पर बरसात होने के बावजूद बंगला के चारो ओर भालू की तलास की लेकिन भालू बंगले के उत्तर दिशा की ओर जंगल की ओर चला गया इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना एवं पूरा स्टाफ सुरछित रहा है आज साम को ही अनूपपुर वन रछक रहीस खांन को जिला मुख्यालय से सात कि,मी,दूर मेडियारास मे भी मोटर सायकल से जाते समय मुख्य माग पार करते एक भालू दिखायी दिया रहा है जिससे सम्भावना बन रही है कि यह वही भालू है जो विचरण करते कलेक्टर के बंगले तक आ पहुचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *