November 23, 2024

कोरोना में ठीक हुए परिजन ने डॉक्टर्स और स्टाफ की सेवा के प्रति जताई कृतज्ञता

0

समाज में सकारात्मक की सोच को आगे बढ़ा रहे रजनीश

शहड़ोल, धनपुरी, सेवा से बड़ा कोई धर्म नही, उपकार और परिजनों के स्वास्थ होने का एहसास लिए आज ठीक हो चुके परिवारों में कृतज्ञता प्रकट करने का अपना अनूठा अंदाज़ देखने को मिला, धनपुरी नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यपारी रजनीश सोनी ने अपने परिजनों के साथ मेडिकल कालेज पहुँचे, जहां पर पूरे परिजनों ने डॉक्टर्स, व पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया, साथ ही एक अदभुत पेंटिंग भेट की, पेंटिंग में भारत माता(देवी स्वरूपा माँ) अपना मुकुट(ताज) अपने उन बच्चो को समर्पित कर रही है जिन्होंने हजारों लोगों को नई ज़िन्दगी प्रदान की,
जब इस बावत हमने श्री रजनीश सोनी के विचार जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया किसाथियों जिस परिस्थिति में उस समय देश और लोग थे, हमारा परिवार था उस कठिन समय मे शहडोल मेडिकल कॉलेज का होना वरदान था, डॉक्टर्स और स्टाफ ने जिस लगन मेहनत से बिना अपने परिवार की चिंता किये हुए जो बेहतर बन सका उन्होंने किया, मेरे परिवारजन वहां से सकुशल स्वस्थ होकर वापस आये, उनकी कर्मठता देखकर मुझसे रहा नही गया और मैंने तय किया कि मुझे भी कुछ करना चाहिए और फिर बस एक छोटा सा प्रयास किया उन्हें सम्मान देने का, उन्हें अहसास दिलाने का की उन्होंने क्या किया है हमारे लिए।।
देखिए सम्मान का भूखा सभी होते है और समय मे जब चारो तरफ आपकी सिर्फ बुराई हो रही हो तो इतना करने के बाद भी आप टूट जाते है वैसे मैंने तो उनके किये का सिर्फ प्रतिफल दिया है, आज समाज को श्री रजनीश सोनी जी जैसे लोगो की आवश्यकता है। जो सकारात्मक ऊर्जा और नई सोच ले कर मेडिकल स्टाफ का साम्म्न करने की सोंच रखते है। होनी अनहोनी तो ईस्वर के हाँथ है पर जिस तरह मेडिकल कॉलेज शहड़ोल ने कार्य किया है वह निश्चय ही साम्म्न और प्रसंशा के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *