कमिश्नर ने न्यायालय में आए अधिवक्ताओं को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
शहडोल (अविरल गौतम) 21 जून 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज कमिश्नर के राजस्व न्यायालय में पेसी में आए अधिवक्ताओं को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया। कमिश्नर शहडोल संभाग के राजस्व न्यायालय मे राजस्व प्रकरणों में पैरवी के लिए आए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरी बंधु लक्षकार सहित अन्य अधिवक्ताओं से कमिश्नर ने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि उन्होंने टीका लगवाया अथवा नहीं। जिस पर अधिवक्ता श्री हरिबंधु लक्षकार ने कमिश्नर को बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है, जिस पर कमिश्नर ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि वह अपने परिजनों को भी टीका लगवाएं तथा अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास शर्मा से भी कमिश्नर ने जानकारी ली कि उन्होंने टीका लगवाया अथवा नहीं, जिस पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कमिश्नर को बताया बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है। कमिश्नर ने अध्यक्ष अधिवक्ता संघ को समझाइश देते हुए कहा कि वे अन्य अधिवक्ता साथियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना का टीका कोरोना के प्रति सुरक्षा चक्र है। कोरोना का टीका सभी को लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि आज से मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण महा अभियान प्रारंभ हुआ है। इस महा-अभियान में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा स्वयं टीका लगाएं और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।