छत्तीसगढ़ी फ़िल्मी कलाकारों के साथ हुई मारपीट से मानसिक रूप से आहत हूँ : अखिलेश पांडे
JOGI EXPRESS
बिलासपुर .जे डी .खान छत्तीसगढ़ी फ़िल्मी कलाकार बड़का भाई व कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय के साथ बीते दिनों मुंबई से आए कैमरा मैन ने मारपीट की इस खबर को सुनकर छालीवुड सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने दुख व खेद जताया है तथा पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील की है सूट में बिजी होने की वजह से आज के प्रेस कांफ्रेंस में रायपुर न पहुचपाने का मुझे दुःख रहेगा, लेकिन मेरी सवेदनाये पीड़ित कलाकारों के साथ है !हमारे साथी कोरियोग्राफर के साथ बिलासपुर के सारे कलाकार खड़े हैं, और जब भी उन्हें हमारे सहयोग की अवश्यकता होगी बिलासपुर के सारे कलाकार उनका सहयोग करेंगे श्री पांडे ने दुःख और खेद प्रकट करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार विपरीत परिस्थितियों के बाद भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं जहां उन्हें आज के हिसाब से पारिश्रमिक भी प्राप्त नहीं होता फिर भी कला व संस्कृति को बचाने के लिए वह लगातार काम करते आ रहे हैं ,और यदि इस तरह कलाकारों के साथ मारपीट होगी तो वह कैसे काम कर करेंगे ! श्री पांडे ने प्रशासन से मांग की है की दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे ,जिससे आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए भी कोई योजना सरकार को बनानी चाहिए, जिससे की कलाकारों का सम्मान बरकरार रहे और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े