महिला मंच ने किया कपड़ो के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुयों का वितरण

JOGI EXPRESS

अम्बिकापुर,अजय तिवारी : समभाव महिला मंच की सदस्यों द्वारा राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बांटीडांड के पहाडी कोरवा बस्ती में जाकर कपडे बर्तन ,कम्बल एवम खाने की वस्तुओं का वितरण किया।
इस सम्बंध में समभाव महिला मंच की सदस्य तनुश्री मिश्रा ने बताया कि हमारे महिला मंच के द्वारा प्रतिवर्ष गरीब वर्ग के लोगो को कपड़े ,बर्तन एवम खाने की वस्तुओं का वितरण किया जाता है जिसके तहत इस वर्ष भी महिला मंच के सदस्यों ने ग्राम बाटीडाड़ में 60 कम्बल ,छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक लगभग 100 लोगो को कपड़े ,बर्तन के साथ बिस्किट,मिक्चर एवम चॉकलेट का वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में महिला मंच की वंदना दत्ता, संतोष त्रिपाठी, तनुश्री मिश्रा, किरण अग्रवाल, किरण गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, संजीता स्वर्णकार, रूही, महजबी, सरीफुन , आशा गुप्ता,लीला बंसल, किरण भाटिया,मीनाक्षी अग्रवाल,रंजू अग्रवाल,किरण अग्रवाल,सुनीता लाल उपस्थित रही।