जीवनदायिनी वैक्सीन को रश्मी ने उत्सुकता के साथ लगवाया
18 जून को आंकड़ा सात सौ के पार
बुढ़ार। शुक्रवार को शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड़ 19 वैक्सीन सेन्टर में नगर के 18+ एवं 45+ युवाओं ने पहुंच कर जीवनदायिनी कोविशीलड वैक्सीन टीके को उत्सुकता के साथ लगवाया तीन सौ के पार रहा आंकड़ा वैक्सीन सेन्टर का निरीक्षण करने संबंधित विभागीय अधिकारी भी पहुंचे। शासन की गाइड लाइनओं का पालन करते हुए वैक्सीन को लगवाने सपरिवार वैक्सीन सेन्टर में क्रमशः पहुंच कर टीकाकरण कराये वैक्सीन प्रभारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना से जंग तभी जीती जा सकती है जब शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा। 18+में रश्मि गुप्ता ने बताया कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम वैक्सीन लगवा कर कोरोना को मात दे, कन्या स्कूल में सी एम ओं श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल स्वछता निरिक्षक अंजनी कुमार श्रीवास्तव नगर पालिका उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, विजय ताम्रकार,मोर्चा मंडल अध्यक्ष नमन ताम्रकार , वालेंटियर विक्रम सिंह ,सोनू आहूजा , सुनील सिंह आयुष ताम्रकार ,आयुष गुप्ता ,शुभम जैन ,अमन जैन , श्रीमती मीनू जैन ,शैलजा तिवारी ,मोहनी मिश्रा , प्रीनसी जैन अमीरुद्दीन, स्वास्थ्य विभाग श्रीमती रीना वर्मा, ताप्ती मुखर्जी का सराहनीय योगदान रहा।