अमलाई पोस्ट ऑफिस के जर्जर भवन को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर(अविरल गौतम )अमलाई। ग्राम पंचायत बरगवां के अमलाई पोस्ट ऑफिस के जर्जर भवन को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन। ज्ञात हो कि लगभग 50 वर्ष से अधिक समय से अमलाई कालरी में पोस्ट ऑफिस भवन का संचालन हो रहा है। लेकिन कुछ समय से पोस्ट ऑफिस भवन के जीर्ण सीर्ण हो जाने के कारण एसीसीएल प्रबंधक द्वारा सवेरिया ऑफिस में अस्थाई रूप से भवन प्रदान किया गया था। लेकिन यह भवन भी जर्जर है और यहां नेटवर्किंग की परेशानी दिनभर बनी रहती है। इन तमाम बातों को लेकर पोस्ट ऑफिस विभाग उप डाकघर अमलाई को मुख्य डाकघर धनपुरी में विलय की बात भी होती रही है, पूर्व में लगभग विलय के कगार पर खड़ी पोस्ट ऑफिस को पूर्व सांसद स्वर्गीय दलपत सिंह परस्ते द्वारा रुकवाया गया था। किंतु एक बार फिर से यही समस्या आन पड़ी है और बगैर भवन के संचालित पोस्ट ऑफिस कभी भी अमलाई से जा सकती है। इस विषय पर ग्राम पंचायत बरगवां के उप सरपंच संतोष टंडन, संजय शुक्ला, राहुल सिंह, न्यामुद्दीन अली, सहित दर्जनों लोगों ने अपने क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से मिलकर अमलाई में पूर्व की भांति पोस्ट ऑफिस को संचालित कराए जाने की मांग की है। जिस पर सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा जल्द ही इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया गया है।