अधिकारीगण टी.एल. के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें -कलेक्टर
अनूपपुर (अविरल गौतम )14 जून 2021/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करना सुनिष्चित करें। आपने कहा कि अधिकारी समय-सीमा के पत्रों को गंभीरता से लें। कलेक्टर ने इस आषय के निर्देष आज यहां समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को वांछित सेवाएं प्रदाय करने की हिदायत दी। आपने साफ किया कि निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदाय ना करने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के समुचित इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आपने कहा कि पुराने सामान एवं फर्नीचर की निर्धारित प्रक्रिया के तहत नीलामी करें। आपने लंबित राजस्व प्रकरणों का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि राजस्व प्रकरणों की वसूली में तीव्रता लाई जाए।