पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत, की बरगद पूजा
अनूपपुर (अविरल गौतम )वटवृक्ष की 12 परिक्रमा कर लपेटा गया धागा नीचे बैठकर सुनी सत्यवान व सावित्री की कथा गुरुवार को सुहागन महिलाओं स्नान करने के बाद श्रृंगार कर महिला वटवृक्ष के पास इकट्ठा हुए जिसके बाद कुमकुम धूप से पूजा की महिलाओं ने बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाकर 12 बार परिक्रम कर मौली वाला धागा लपेट भोग में भीगी दाल चावल फल पकवान चढ़ाई फिर वट वृक्ष के नीचे बैठकर सावित्री सत्यवान की कथा सुनी वही सभी रस्मे पूरी करने के बाद महिलाओं अपने पति और घर के बड़ों से आशीर्वाद लिया आज ही के दिन माता सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले लिया था वटवृक्ष के नीचे माता सावित्री ने यमराज से पुनः जीवित करवाया था तभी से सुहागिन महिलाओं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री की पूजा अर्चना करती है इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है।