November 23, 2024

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा-बारिश पूर्व मेंटेनेंस कार्य करें शीघ्रता से पूर्ण

0

रायपुर,10 जून । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने निवास/कार्यालय में पश्चिम विधानसभा के सभी जोन कमिश्नर (विद्युत विभाग) की बैठक लेकर बारिश पूर्व मेंटेनेंस कार्य पूर्ण करने एवं नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया है।

क्षेत्रीय विधायक श्री उपाध्याय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दो टूक कहा है कि-बारिश में होने वाली विद्युत से संबंधित समस्याओं का निराकरण कैसे करना है, इसकी रणनीति अभी से तैयार कर ली जाए, जिससे नागरिकों की शिकायतों का शीघ्रता से समाधान किया जा सके एवं वर्षाकाल में विद्युत सेवाओ में किसी तरह की बाधा न आए।

ज्ञात हो कि बारिश के दौरान एवं तेज हवाओं के चलते विद्युत पोलों के निकट पेड़ों की शाखाएं टूट कर अक्सर विद्युत लाइनों पर गिर जाती है, इससे विद्युत सेवा बाधित होती है और नागरिकों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विद्युत विद्युत पोलो के निकट, खुले ट्रांसफार्मर के निकट जलभराव के कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने विधायक श्री उपाध्याय द्वारा निर्देशित किया गया है। श्री उपाध्याय ने बारिश पूर्व सारी तैयारियां पूरी करने व मैदानी अमले को पूरी तरह से सजग करते हुए आवश्यक संसाधन/ मेंटेनेंस उपकरण मुहैया कराने कहा है।

बैठक में विद्युत विभाग के डी.ई. सतीश शर्मा, अमित कुमार, विनय चंद्राकर के साथ ज़ोन क्रमांक-5, 7, 8 के आयुक्त चंदन शर्मा, अरुण ध्रुव, एन. आर. रत्नेश के साथ ही सहायक यंत्री एवं जूनियर इंजीनियर सहित विद्युत विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *