December 6, 2025

अभिषेक गुप्ता बने कोषा अध्यक्ष नर्मदा समिति के

0
IMG-20210608-WA0006

अनूपपुर (अविरल गौतम )अमलाई नर्मदा स्वास्थ्य सेवा लोक सेवा समिति के संरक्षक डॉक्टर शिवचरण श्रीवास्तव अमल जी व रमेश सिंह व डॉक्टर सुरेश चंद्र राय की अनुमति से प्रमुख सलाहकार ई राजेंद्र साहू के अनुमोदन से तथा वर्तमान अध्यक्ष सीके राकेश व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुशील सिंह सीए की सहमति से समित के संस्थापक श्याम सुंदर बगड़िया समीर की सन 20 21 व 22 के लिए नया प्रबंध समिति की घोषणा कर दी गई है घोषणा नवीन प्रबंधकारी जी रहमत से जिला कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक गुप्ता अमलाई का मनोनयन किया गया है अभिषेक कई वर्षों से सामाजिक राजनैतिक एवं कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं उनकी कार्यकुशलता और सेवा भावनाओं को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है अभिषेक गुप्ता के मित्र व पत्रकार बधाई प्रेषित किए हैं अनूपपुर भाजपा ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा पत्रकार दैनिक मारुति एक्सप्रेस संभागी प्रमुख अविरल गौतम निजामुद्दीन अली आदि लोगों ने बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *