November 22, 2024

विकास की बाट जोह रहा ग्राम बकही। जनपद सदस्य पवन चीनी

0

शासन प्रशासन की नजरों से ओझल हुआ जिले का प्रथम ग्राम बकही।

अनूपपुर। (अविरल गौतम)अनूपपुर और शहडोल जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे तिरालिस मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत बकही प्रथम ग्राम अनूपपुर जिले का है जोकि जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आता है। आज भी मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर तरस रहा है। ज्ञात हो कि मेरे जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम बकही शासन-प्रशासन की नजरों से ओझल हो गया आई भीषण महामारी के वक्त भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिकित्सा विभाग की नजरों से भी ओझल हो कर 2 जिलों के बीच अटक गया जहां एक भी बार वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण केंद्र ना खोलकर वहां की जनता को इस लाभ से वंचित रखा गया। क्षेत्र की जनता के विकास की बात आती है तो आज भी सड़क पेयजल जैसी समस्या के लिए बना ओवरहेड टैंक नल जल योजना शोपीस बनकर रह गए और मेरे जनपद क्षेत्र की जनता इस प्रकार कई समस्याओं को लेकर परेशान है, मेरे द्वारा कई बार जिला पंचायत व जनपद पंचायत जैतहरी में वहां की समस्या को लेकर अवगत कराया गया किंतु शासन-प्रशासन की नजरों से दूर हो जाता है ग्राम बकही।
ज्ञात हो कि जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के कम मतदाता ओ की संख्या के कारण आने वाली शासन की योजनाओं की राशि के कारण विकास में बाधा आती है। जनपद सदस्य पवन कुमार चीनी के द्वारा जिला अनूपपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण शर्मा से ग्राम बकही जनता को लेकर वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्र खोले जाने की मांग की थी जिस पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अनूपपुर के द्वारा दिनांक 07 जून को पंचायत भवन मैं वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए अनुमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *