December 6, 2025

रविवार को वैक्सीनेशन केंद्रों में दिखा उत्साह, सौ के पार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा टीका

0
IMG-20210606-WA0021

बुढ़ार। कोविड़ 19 वैक्सीन लगवाने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन सेन्टर में खुली लाइन के तहत सौ से भी अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया है। बुढ़ार ब्लाक में 6 जून को कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की सरल प्रक्रिया और अधिकारियों के प्रयास के चलते नगर में निरंतर वैक्सीन का ग्राफ बढ़ रहा है साथ ही अब तक मुरार ब्लॉक के सेंटरों में58 हजार 3 सौ 19 लौगो को जीवनदायिनी टीका लगाया जा चुका है स्वास्थ्य वैक्सीन प्रभारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि अभी तक 50,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है रविवार 6 जून को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोविड-19 मैं वैक्सीनेशन किया जा रहा है लगभग 200 का आज लक्ष्य दिया गया है जिसे पूरा किया जाएगा। 18+में सुमित गुप्ता एवं 45+में श्रीमती पार्वती गुप्ता वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर उत्सुकता के साथ वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन सेन्टर में रेखा सिंह सी,एच,ओ श्रीमती सरला केवट एएनएम श्रीमती अर्चना सोनी का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *