धरती पर पेड़ पौधे शरीर में आत्मा की तरह कार्य करते हैं अविरल गौतम।
अनूपपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अनूपपुर ग्राम बरगवां में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के उद्यान परिसर में आम और नींबू फलदार पौधों का रोपण मारुति एक्सप्रेस संभागीय ब्यूरो अविरल गौतम और भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर मीडिया प्रभारी बृजेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।
अनूपपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य और अमरकंटक जैसी सुंदर छवि के साथ-साथ हरे भरे पेड़ों और प्रकृति और मां नर्मदा के आशीर्वाद से अग्रणी है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन पौधों और पेड़ों की रक्षा करें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अविरल गौतम ने कहा की प्रकृति और पर्यावरण हमारे जीवन के लिए इस प्रकार कार्य करती हैं जैसे शरीर के अंदर आत्मा यही नहीं जिस प्रकार हम स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ हवाओं के बिना जीवित नहीं रह सकते उसी प्रकार धरती पर वृक्षों का होना आवश्यक है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की हम सब पर्यावरण के प्रति सजग हूं और संकल्प लें की ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करें जिससे धरती पर स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ वायु का आहरण कर सकें। जिससे शुद्ध हवा के बहाव के कारण हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहे।