November 25, 2024

मुख्यमंत्री ने बीएमडब्ल्यू कार हादसे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को वाहनों की तेज और अनियंत्रित रफ्तार पर अंकुश लगाने के जारी किये निर्देश

0

JOGI EXPRESS

बीते दिनों हुए महोबा बाज़ार ओवरब्रिज में सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपीलअधिकारियों को वाहनों की तेज और अनियंत्रित रफ्तार पर अंकुश लगाने के निर्देश

रायपुर | मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीती रात राजधानी रायपुर के महोबा बाजार में बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने पर कई दोपहिया चालकों और दोपहिया सवारों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और पुलिस को दोषी व्यक्तियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रहे सड़क हादसों पर गहरी चिन्ता प्रकट की है। उन्होंने इन हादसों को देखते हुए वाहन चालकों सहित सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और विशेष रूप से यातायात पुलिस को वाहनों की तेज और अनियंत्रित रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है

कि दोपहिया चालकों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। प्रदेश में हेलमेट को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान के निश्चित रूप से काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। डॉ. सिंह ने कहा-इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है, लेकिन इस दिशा में सभी लोगों को लगातार जागरूक रहने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का सबको गंभीरता से पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed