November 25, 2024

आदिवासी समाज ने भारतभूमि की संस्कृति और परंपराओं को सहेजकर रखा है:बृजमोहन

0

JOGI EXPRESS

आदर्श पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कृषि-सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल।

रायपुर |प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी समाज ने इस भारतभूमि की संस्कृति और परंपराओं को सहेजकर रखा है। आमतौर पर देखा जाता है कि पढ़ लिखकर उच्च पदों में बैठकर बहुत से लोग अपने संस्कारों को भूल जाते है परन्तु आदिवासी समाज का युवा आगे बढ़ने के बाद भी अपने संस्कारों को नही भूलता है। यही आचरण बताता है कि आदिवासी कितने समृद्ध है। साथ ही कहा कि हम अमर शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों का अनुसरण करते हुए कमजोरों की उनका हक दिलाने के साथ सेवा का भाव मन मे रखकर चले। उन्होंने यह बात आदर्श पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस समारोह में शहर के समस्त छात्रावासों के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
बृजमोहन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से विद्यार्थियों से कहा कि आप आगे बढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। सरकार आपको  सुविधाएं प्रदान कर रही है, पर मेहनत आपको करनी है। समाज का सर्वांगीण विकास चाहिए कड़ी मेहनत करनी होगी। जिस त्याग के साथ माता पिता ने  इतनी दूर आपको पढ़ने भेजा है उनके सपनों को साकार करने लगन के साथ पढ़ाई करें।
बृजमोहन ने कहा कि अंग्रेजों ने पूरे भारतवर्ष में राज किया, परंतु छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आकर आदिवासियों के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए। इतिहास बताता है कि आदिवासी समाज ने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं किया और अन्याय करने वालों को सहा भी नहीं है। 1857 क्रांति के दौर में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए अपने प्राणों कि आहुति देने वाले,गरीबों की पेट की भूख मिटाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शहीद वीर नारायण सिंह की यह पावन भूमि हमें हमेशा जन कल्याण के लिए कार्य करते रहने प्रेरणा देती है। यही वजह है कि 17 साल का यह नौजवान प्रदेश देश के अन्य राज्यों के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य कि हमारी सेवा भावी सरकारें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव गरीब और किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर छात्रावास  हुए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष जी आर राणा, आयोग के सदस्य विकास मरकाम,पद्मश्री ममता चंद्राकर, युवा आयोग के सदस्य,एस.आर नेताम, शंकरलाल उईके, योगेश ठाकुर, जागेश्वर नेताम, ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed