पर्यावरण से है मानव जीवन : अंशुमन
अनूपपुर। (अविरल गौतम)कोरोना वालेंटियर अंशुमन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बगीचे में वृक्षारोपण किया।कोरोना वालेंटियर अंशुमन द्वारा घर के बगीचे में पौधारोपण किया। जिनमें आम का पौधे शामिल है। कोरोना वालेंटियर ने बताया कि पौधों से हमारा वातावरण शुद्ध रहता है एवं पेड़ पौधे ही हमारे सच्चे जीवन साथी है। हर मनुष्य को अपने जीवन में पौधे लगाने ही चाहिए।पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर कोरोना वॉलिंटियर अंशुमन बल एव अमित राय ने वृक्षारोपण किया तथा संकल्प लिया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाऊंगा जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार पांडे तथा ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं तथा संकल्प ले रहे हैं कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्राकृतिक को बनाए रखेंगे।