बस संचालन न होने से बस मालिक हुए कंगाल
एक तो डीजल की महंगाई, दूसरा यात्री ना मिलने से बस सेवा घाटे में
अनूपपुर (अविरल गौतम)मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन में राज्य के भीतर तथा राज्य से दूसरे राज्य जाने वाली यात्री बसों पर इसकी मार पड़ी। एक जून से कोरोना कर्फ्यू पर विराम लग गया। धीरे- धीरे व्यापार खुलने लगा और इससे कुछ व्यापारियों का व्यापार चलने लगा। जिले मे एक तबका ऐसा भी था। जो विगत दो वर्षों से कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन में आर्थिक मार से आज कंगाल हो गया है। बस परिवहन का व्यवसाय आज गले की हड्डी हो गई है। मध्य प्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा राज्य के भीतर संचालित यात्री बसों को कोरोना काल में अब तक कोई भी राहत पैकेज प्रदान नहीं किया गया है। बढ़ी हुई डीजल की कीमतें टायर, स्पेयर पार्ट्स, टेक्स, इंश्योरेंस, सभी की कीमतें बढ़ गई हैं। अनूपपुर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में बस मालिकों की आर्थिक स्थिति पर बहुत बड़ा आघात हुआ है। जिससे बस मालिकों को उभरने में कई वर्ष लग जाएंगे। बीमा कंपनियों ने बहुत ज्यादा कीमत बढ़ा दी है। अधिकांश यात्रियों बसों पर फाइनेंस है। जिसकी किश्ते भी चुकानी है। जिसकी किस्त फाइनेंस कंपनी या बैंकों को जमा करनी है। बैंक वाले फाइनेंस कंपनियां वाले बार-बार किस्त जमा करने के लिए बोल रहे हैं। पैसा कहीं से आ नहीं रहा है। बस मालिक जाए तो जाए कहां सरकार ने भी टैक्स में कोई छूट नहीं दी है।
बस व्यवसाय से जुडे चालक,परिचालक, खलासी, हुए बेहाल
बस व्यवसाय में एक परिवार ऐसा भी है। जिनके घरों में कोरोना कर्फ्यू से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। चालक परिचालक, खलासी, घरों में बैठे हैं। काम न मिलने से घर का राशन पानी दाना पानी नहीं चल पा रहा हैं। शासन ने भी अब तक कोई राहत नहीं दी गई है। सरकार में जो गरीबों को पाँच महीने का राशन देने का ऐलान किया है। उसमें 25 प्रकार की जो श्रेणी रखी गई है। निशुल्क अनाज हेतु उसमें बस सेवा से संबंधित लोगों को कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह भी लोग आज भी भुखमरी के कगार में बैठे हैं।
बस मालिकों ने शासन से मांग कि
अनूपपुर जिला बस ओनर एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार भट्ट ने बताया कि प्रदेश में बस मालिकों की मांग है। कि मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग, कि कम से कम 6 महीने का टैक्स माफ करे। इंश्योरेंस की अवधि बढ़ाई जाए। वाहन फाइनेंस की अवधि बिना ब्याज लिए बढ़ाई जाए। से बस मालिक को कुछ राहत मिलेगी। तब जाकर बस मालिक सड़क पर बस चलाने के लिए तैयार हो पाएगा। अनूपपुर जिला के बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त बयान में कहा है, की सरकार एक तरफ ट्रेनें चालू कर रही है,और बसों को अंतर राज्यीय परिवहन से मना किया जा रहा है। ऐसा दोगला चरित्र का बस यूनियन ने विरोध किया। तरफ ट्रेनें चालू कर रही है,और बसों को अंतरराज्यीय परिवहन से मना किया जा रहा है। ऐसा दोगला चरित्र का बस यूनियन ने विरोध किया।